
मार्ग किया जाम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
भूमि संबंधी विवाद में खेलो इंडिया प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर कीर्ति यादव की मां और बहन को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों का दुस्साहस इतना रहा कि उन्होंने पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद दोबारा से उनकी पिटाई कर दी। आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम जीटी रोड हाईवे जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। एसडीएम और सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
