07:38 AM, 10-Sep-2023
लूट का खुलासा, जिम ट्रेनर व साथी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व गांव बसधाड़ा के पास एक व्यक्ति से लूटी गई स्कूटी और आठ लाख रुपये की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई धनराशि के अलावा स्कूटी और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की हैं ।
थाना परिसर में वार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन पूर्व सात सितंबर को तैय्यब, निवासी गांव विज्ञाना थाना बुढ़ाना ने मुजफ्फरनगर के महमूद नगर निवासी राशिद को एक प्लाट का ब्याना देने के लिए गांव बसधाड़ा बुलाया था। तैय्यब ने अपने मामा के बेटे दिलशाद, निवासी गांव रासना थाना रोहटा जिला मेरठ वर्तमान पता रोहिणी दिल्ली के कहने में आकर लूट की घटना की योजना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया। घटना में उसने अपने साथ महताब, निवासी विज्ञाना थाना बुढ़ाना और नाजिम निवासी गांव बड़का थाना बड़ौत को शामिल करते हुए दोनों को अपने मामा के लड़के दिलशाद की अपाचे बाइक देकर योजना के अनुसार गांव बसधाड़ा बुलाया।
जब तैय्यब व राशिद आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान तैय्यब के इशारा करने पर महताब व नाजिम, राशिद की स्कूटी तथा स्कूटी में रखें आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस ने तैय्यब व नाजिम को गिरफ्तार कर तैय्यब के पास से पांच लाख रुपये और नाजिम के पास से तीन लाख रुपये बरामद करने के साथ लूटी गई स्कूटी तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और एक तमंचा बरामद किया । एसपी देहात ने बताया कि नाजिम जिम ट्रेनर है और वह बुढ़ाना के एक जिम में ट्रेनिंग देता है। पुलिस ने तैय्यब व नाजिम का चालान किया है।
07:28 AM, 10-Sep-2023
मेरठ में पीवीएस मॉल के एटीएम में लगी आग, मची भगदड़
शास्त्रीनगर स्थित पीवीएस मॉल में शनिवार रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम केबिन में धमाके के साथ आग लग गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो स्टाफ अग्निशमन यंत्र लेकर वहां पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस बीच मॉल में भी चीख-पुकार मच गई और भगदड़ के बीच लोग बाहर की तरफ भागे। दस मिनट तक शाहरुख खान की फिल्म जवान का शो रोकना पड़ा। वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और मेडिकल पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी की।
शनिवार रात करीब नौ बजे पीवीएस के बाहर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम केबिन में एसी में आग लग गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से मॉल में भी भगदड़ मच गई और चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में लोग बाहर निकल आए। वहीं तीसरी मंजिल पर तीन थियेटर में चल रहे जवान के शो को दस मिनट के लिए बंद करना पड़ा। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझने के बाद पहुंची।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पीवीएस में बैंक के एटीएम केबिन में आग लग गई थी, किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है। आग को तुरंत काबू पा लिया गया था।
देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
सूचना के करीब आधा घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। यदि आग समय पर नहीं बुझती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
इन्होंने कहा…
शॉर्ट सर्किट से एटीएम में एसी में आग लगी। मशीन पूरी तरह सुरक्षित है। एटीएम को बंद कर दिया गया है। रविवार को उच्च अधिकारी जांच करेंगे। – नवनीत जैन, डिप्टी ब्रांच मेनेजर, एसबीआई शास्त्रीनगर ब्रांच।
पीवीएस में एटीएम में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई थी। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया। हमारी टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। – संतोष कुमार राय, सीएफओ, मेरठ
पहले भी लग चुकी है पीवीएस में आग
14 अप्रैल 2022 को पीवीएस माल के बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। उस दौरान अफरातफरी के बाद दुकानों के शटर गिरा दिए गए थे। रेस्टोरेंट में बैठे लोग भी खाना छोड़कर माल से बाहर आ गए थे। आग लगने की सूचना मिलने पर एक थिएटर को भी खाली करा दिया गया था। इससे पहले पीवीएस मॉल में भी 2015 में बिग बाजार में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था हालांकि आग से काफी नुकसान हुआ था।
07:21 AM, 10-Sep-2023
West UP News Live: सपा नेता पर जानलेवा हमला, पीवीएस मॉल के ATM में धमाके के साथ लगी आग, थिएटर में मची भगदड़
मेरठ के माधवपुरम निवासी सपा नेता अज्जू पंडित से शनिवार देर रात सरस्वती लोक कॉलोनी के सामने दो युवकों ने मारपीट की और जानलेवा हमला कर दिया। भीड़ इकट्ठी होने पर आरोपी वहां से भाग गए। आसपास के लोगों की सूचना पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तहरीर लेकर जांच की जा रही है।