JPNIC Center Controversy: जेपीएनआईसी अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है, सपा सरकार में 2013 में जेपीएनआईसी बनना शुरू हुआ था। 2016 तक इस बिल्डिंग पर 813 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
{“_id”:”6708b731be7240faf707f107″,”slug”:”what-is-jpnic-building-built-by-spending-rs-813-crore-samajwadi-party-2024-10-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”क्या है जेपीएनआईसी?: 813 करोड़ रुपये खर्च कर बनाई गई बिल्डिंग, अखिलेश यादव का है ड्रीम प्रोजेक्ट, जानें सब कुछ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
JPNIC Controversy
– फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) के गेट पर टीन शेड लगाए जाने से समाजवादी पार्टी की गुस्सा फूट पड़ा है। आज जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव वहां जाकर श्रद्धांजलि देने वाले थे, लेकिन सुबह से ही सपा अध्यक्ष के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जिससे सपा नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा। सपा नेता और पुलिस आमने-सामने आ गए। कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।