{“_id”:”66ff34bca6c2bd249c0271d6″,”slug”:”what-kind-of-security-the-railway-workers-themselves-set-fire-on-the-side-of-the-track-jhansi-news-c-11-jhs1002-406451-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: कैसी संरक्षा… रेलकर्मियों ने ही पटरी किनारे लगा दी आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। बृहस्पतिवार को झांसी-दिल्ली रेलमार्ग पर कार्य कर रहे ट्रैक मेंटेनरों ने ट्रैक और उसके आसपास लगी झाड़ियों में आग लगा दी। इससे यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की संरक्षा खतरे में पड़ गई। गनीमत रही कि ट्रेनों तक यह आग नहीं पहुंची।
रेलवे ने आग से बचाने के लिए ट्रेनों के कोचों में फायर सेफ्टी डिवाइस से लेकर अग्निशमन के तमाम प्रबंध कर रखे हैं। यदि कोई व्यक्ति ट्रेन या स्टेशन पर बीड़ी-सिगरेट भी सुलगाता है तो उस पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई तक की जाती है, लेकिन बृहस्पतिवार को झांसी-दिल्ली रेलमार्ग पर काम कर रहे ट्रैक मेंटेनरों ने माइल स्टोन नंबर 1131 (आईटीआई के सामने) के पास बड़ी झाड़ियों में आग लगा दी। इससे पटरी तक आग की लपटें पहुंचने लगीं। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन नहीं निकल रही थी। इसके बाद कर्मी चले गए और आग जलती रही। मामले में पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जानकारी की जा रही है।