
गेहूं से घुन को अलग करती महिला
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिस्टम की लापरवाही से हजारों घरों तक घुन लगा गेहूं पहुंच गया है। हालांकि प्रशासन ने इस खराब गेहूं के वितरण पर रोक लगा दी है लेकिन जहां पहुंच गया है वहां लोग गेहूं को धोकर पिसवा रहे हैं। 16 फरवरी को जब अमर उजाला की टीम ने नौरंगाबाद और पक्की सराय इलाके में जाकर देखा तो अधिकांश घरों में यही स्थिति थी। लोगों का कहना था कि अगर किसी को राशन की दुकान से दस किलो गेहूं मिला था तो वह धोने के बाद 8 किलो ही रह गया है। गेहूं को बाल्टी में डालते ही कीड़े तैरने लगे थे।