
तेज प्रताप यादव को मिला जीत का प्रमाण पत्र
– फोटो : संवाद न्यूज
विस्तार
Karhal Chunav Result: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने मतगणना शुरू होते ही बढ़त बनानी शुरू कर दी लेकिन 17 से 19 राउंड की गणना के बाद जब सपा की बढ़त का अंतर लगातार कम हुआ तो सपा खेमे में हलचल तेज हो गई। मतगणना स्थल के बाहर आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव के साथ एक मैरिज होम में डटे तेज प्रताप यादव स्वयं मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
सपा प्रत्याशी ने 16वें राउंड तक 24277 मतों की बढ़त बना ली थी लेकिन 19वें राउंड तक पहुंचने पर यह बढ़त 18922 रह गई तो सपा खेमे में खलबली मचने लगी। सांसद धमेंद्र यादव ने तुरंत तेज प्रताप को अंदर जाने के लिए कहा। तेज प्रताप मतगणना स्थल पर पहुंच गए और अंतिम चरण की मतगणना तक वहीं डटे रहे। यही नहीं सपा के एजेंट भी मतगणना के दौरान मंडी से बाहर नहीं आए वे भी मतगणना स्थल पर ही जमे रहे जब तेज प्रताप यादव को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाणपत्र दे दिया इसके बाद ही एजेंट तेज प्रताप यादव के साथ बाहर निकले।
