टोल टैक्स एक अप्रैल से बढ़ने के साथ ही बुधवार से राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में भी किराया बढ़ गया है। मथुरा रोडवेज की दिल्ली, कानपुर, लखनऊ जाने वाली बसों में प्रति यात्री किराए में एक से तीन रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डिपो के परिचालकों की ईटीएम भी बढ़े किराए के साथ अपडेट कर दी गईं हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली रूट पर दो व कानपुर रूट पर पांच जगह टोल देना होता है।

Trending Videos

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। नए आदेश एक अप्रैल से लागू कर दिए गए हैं। इसी के कारण रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर भी बोझ बढ़ा है। उन्होंने बताया कि प्रति यात्री पर एक से तीन रुपये तक बढ़ गए हैं। डिपो में 173 बसों का संचालन होता है। इसमें अकेले दिल्ली रूट पर 10 बसों में रोजाना आने जाने में करीब 700 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि मथुरा से फिरोजाबाद तक का पहले 154 रुपये किराया था अब 156 रुपये कर दिया गया। इसके अलावा कानपुर तक 455 रुपये किराया हो गया है।

ये भी पढ़ें –  UP: मथुरा नगर निगम ने तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, प्रदेश में रहा सबसे अव्वल; सरकरा से मिलेगा 225 करोड़ का तोहफा

वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि टोल टैक्स यात्रियों से वसूलने का अलग फार्मूला है। माना कि किसी रूट पर जा रही बस से 500 रुपये टोल टैक्स लगता है। निगम अपनी बस में औसतन 35 यात्री मानता है। लिहाजा 500 का 35 का भाग देने पर प्रति यात्री टैक्स निर्धारित कर देता है। अब जिस रोड पर जितना टोल टैक्स बढ़ा है उस हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की गई है। एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि टोल टैक्स बढ़ने के बाद रोडवेज की ईटीएम को अपडेट कर दिया गया है। किराए में एक से तीन रुपये तक की वृद्धि हो गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *