loader

Where illegal kiosks were removed, they should be reinstalled there.



Trending Videos

झांसी। महानगर के कई मार्ग अवैध कियॉस्क से पटे पड़े हैं। जिन मार्गों से दो दिन पहले नगर निगम की टीम ने अवैध कियॉस्क हटवाए थे। उन रास्तों पर फिर अवैध कियॉस्क लगवा दिए गए हैं। जबकि, डेढ़ महीने पहले बकाया टैक्स जमा न करने पर नगर निगम निविदा निरस्त कर चुका है।

नगर निगम ने महानगर में कियॉस्क का टेंडर लगभग पौने दो साल पहले निकाला था। निविदा लेने वाली मैत्रेयी फर्म ने जब कई महीनों तक टैक्स जमा नहीं किया तो निगम प्रशासन की ओर से फर्म को नोटिस दिया गया। इसके बावजूद जब बकाया जमा नहीं हुआ तो जनवरी के पहले सप्ताह में निविदा निरस्त कर दी गई। टेंडर निरस्त होने के बाद भी महानगर में विद्युत पोलों पर अवैध कियॉस्क लगे हुए हैं। खास बात ये है कि नगर निगम बिल्डिंग के ठीक सामने इलाइट से बीकेडी मार्ग पर भी अवैध कियॉस्क लगे हैं। हालांकि, मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कई जगहों से अवैध कियॉस्क हटवाए थे। मगर अब फिर उन मार्गों पर भी अवैध कियॉस्क लग गए हैं। इस मामले में अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता का कहना है कि निविदा निरस्त होने के बाद भी अगर कियॉस्क लगे हैं, तो उन्हें हटवाया जाएगा। इस बार जुर्माना भी लगाया जाएगा। ब्यूरोत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *