
पर्वत सिंह बादल ✍️
किस दिशा में स्थान दे?
घर में क्यूँ रखे पंचमुखी हनुमान जी?
(धर्म) बाधा का निवारण कैसे होगा?पंचमुखी हनुमान वास्तु टिप्स ।व्यक्ति के जीवन में ऐसा एक समय जरूर आता है जब उसके जीवन से दुखों का अंत ही नहीं होता है. निराशा उसे घेर लेती है और असफलताएं पीछा नहीं छोड़ती हैं. ऐसी मुसीबतों से छुटकारा पाने का जब रास्ता नहीं मिलता तो उसे घर में कुछ खास वास्तु उपाय करने के लिए कहा। इसी तरह कुछ वास्तु उपाय पंचमुखी हनुमान से भी जुड़े हैं. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में अगर हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर को सही स्थान पर लगाएं तो इसके लाभ और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है,किसी भी विपत्ति का घर में प्रवेश नहीं हो सकेगा,आइए संकटमोचन हनुमान जी के पंचमुखी अवतार से जुड़े वास्तु उपायों को जानें. 🚩पंचमुखी हनुमान के पांच मुख का महत्व🚩
वास्तु अनुसार घर में अगर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाए तो लाभ ही लाभ होगा और मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है. पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर अगर घर में लगाए तो घर से नकारात्मकता दूर होती है. क्या आप जानते हैं कि पंचमुखी हनुमानजी के सभी पांच मुख का अपना अलग महत्व है,आइए जानें कैसे
🚩1.🟠 हनुमान जी के इस रूप में उनके सभी पांच मुख अलग-अलग दिशाओं में होते हैं
🚩2.🟠हनुमान जी का वानर मुख दुश्मनों पर अपने भक्तों को विजय दिलाता है
🚩3.🟠पश्चिम दिशा में भगवान का गरुड़ मुख है जो साधक के जीवन में आने वाली रुकावटों व परेशानियों को दूर करते हैं
🚩4.🟠वराह मुख उत्तर दिशा में है जो साधक को प्रसिद्धि और शक्ति देते हैं
🚩5.🟠दक्षिण दिशा की ओर नृसिंह मुख जो साधक को भयमुक्त करते हैं
🚩6.🟠आकाश की दिशा में अश्व मुख है जो साधक की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। पंचमुखी हनुमान की तस्वीर के लिए सही दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर को स्थान दें तो घर में किसी भी बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं हो पाएगा,
पंचमुखी हनुमान जी की वो तस्वीर घर लाकर लगाएं जिसमें वो दक्षिण दिशा की ओर देख रहे है,वास्तु अनुसार दक्षिण दिशा से ही सबसे ज्यादा नकारात्मकता निकलती है
पंचमुखी हनुमान जी के चित्र को घर की दक्षिण दिशा में लगाएं. पंचमुखी हनुमान घर से सुख-समृद्धि जाने नहीं देंगे
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में अगर आप पंचमुखी हनुमान का चित्र लगाते हैं तो घर का बुरा से बुरा वास्तुदोष भी समाप्त हो जाता है ।