
आगरा में धूल के गुबार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के रोहता में मिट्टी के 15 फीट तक ऊंचे ढेर, सड़क पर भारी वाहनों के चलने से धूल के गुबार, लेकिन पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों की मात्रा महज 93 और 126 तक ही दर्ज हो रही है। इसके उलट संजय प्लेस में पानी के छिड़काव, पक्की सड़कें होने पर भी पीएम कणों की मात्रा रोहता से तीन गुना तक ज्यादा है। आंकड़ों की इस बाजीगरी पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
बुधवार को जारी की ई-एक्यूआई रिपोर्ट में आगरा का एक्यूआई 112 दर्ज किया गया। इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषित हिस्सा संजय प्लेस और आवास विकास कॉलोनी का रहा, जबकि रोहता, मनोहरपुर की हवा सबसे अच्छी दर्ज की गई।
