संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Tue, 12 Nov 2024 01:16 AM IST
कालपी। ट्रैक्टर से जुताई कराते समय बोनट में गिरे किसान की रोटावेटर की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। परिजन जब रात को खेत पर पहुंचे तो शव पड़ा देख कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के लुहरगांव निवासी रामबली (42) रविवार रात गांव के ही सियाशरण के ट्रैक्टर से खेत में जुताई करवाने के लिए रोटावेटर लेकर गए थे। उसके साथ ट्रैक्टर चालक भी था। रात में जुताई कराते समय ट्रैक्टर की बोनट पर बैठा रामबली रोटावेटर के ऊपर गिर गया। इससे उसकी कटकर मौके पर ही मौत हो गई। रात में जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे तो शव पड़ा देखा और चालक भाग गया था। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। परिजनों ने बताया कि वह खेती करते थे। उनके तीन पुत्र हैं। किसान की मौत से पत्नी मूर्ति देवी व परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। कोतवाल नागेंद्र पाठक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पता किया जा रहा है कि हादसे के वक्त कौन ट्रैक्टर चला रहा था। ट्रैक्टर मालिक सियाशरण को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।े