Who is Mahant Kaushal Giri alias Laturi Baba who gave initiation to 13-year-old Rakhi in Maha Kumbh

महंत कौशल गिरि के साथ राखी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव टरकपुरा की राखी महाकुंभ में जूना अखाड़े की दीक्षा लेकर साध्वी बन गई। 13 वर्ष की नाबालिग को साध्वी बनाकर दान के रूप में प्राप्त करने वाले जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि को सात साल के लिए अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसे में काैन हैं महंत कौशल गिरि और कैसा है इनका क्षेत्र और परिजनों से संपर्क, इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए अमर उजाला टीम महंत के पैतृक गांव करोंधना पहुंची।

Trending Videos

गांव में लटूरी कहकर बुलाते थे

यहां ग्रामीणों से बातचीत में पता लगा कि कौशल गिरी महाराज की उम्र फिलहाल करीब 38 साल है। उनका गांव का नाम लटूरी था। उनके पिता का नाम बंगाली रघुवंशी और मां का नाम आशा देवी था। दोनों का देहांत हो चुका है। वह 6 साल की उम्र से ही पूजा पाठ में लीन रहते थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *