{“_id”:”67325dd96a9b29a36b067727″,”slug”:”why-are-you-not-hanging-yourself-and-the-gym-trainer-had-hanged-himself-orai-news-c-224-1-ori1005-122042-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: लगाओ फांसी क्यों नहीं लगा रही हो…और जिम ट्रेनर ने लगा लिया था फंदा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। फांसी लगाओ क्यों नहीं लगा रही हो, आरोपी की यह बात पढ़कर जिम ट्रेनर ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। इसकी चैट मृतका के मोबाइल में है। जिसमें मृतका ने कहा कि तुम उसके साथ ऐसा क्यों कर रहे हो। वह तुमसे परेशान है, वह फंदा लगाकर जान दे देगी, तो आरोपी बोला लगाओ फांसी। इसके बाद ही युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी जिम ट्रेनर स्नेहा उर्फ जिया ने शनिवार की रात वीडियो बनाते हुए फंदा लगा लिया था। मां व भाई के पहुंचने पर फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी गई थी। मृतका जिया की मां रानी की तहरीर पर पुलिस ने जिम संचालक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवार व उसके दोस्त हिमांशु यादव के खिलाफ ब्लैकमेल व परेशान कर आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
जिया की मौत से मां रानी व भाई मयंक का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि जब वह घर पहुंची तो बेटी फंदे पर लटकी थी। उसके पास रखे मोबाइल में देखा तो आरोपी हिंमाशु से उसकी उसकी मौत से पहले वीडियो कॉल हुई थी। इसके बाद जब चैट देखी तो उसमें लिखा था, जब जिया ने कहा कि तुम उसे क्यों परेशान कर रहे हो वह फांसी लगाकर जान दे देगी। तो आरोपी हिमांशु बोला फांसी लगाओ क्यों नहीं लगा रही हो। इसके बाद उसने अपनी मां रानी के फोन पर भी एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था कि मां उसे छोड़ना नहीं। वह अच्छी बेटी नहीं है। यह कहते हुए उसने फंदा लगाकर जान दे दी।
मां से बोली थी, हिमांशु कर रहा परेशान, छोड़ देगी नौकरी
मृतका जिया को उसका दोस्त हिमांशु बीते कुछ माह से परेशान कर रहा था। इस पर जिया ने दो माह पहले अपनी मां को बताया था कि हिमांशु उसे परेशान कर ब्लैकमेल कर रहा है। वह नौकरी छोड़ देगी। इस पर वह बेटी के साथ जिम पहुंची थी और उसने जिम संचालक आकाश गुप्ता को पूरी बात बताई थी। तब आकाश ने कहा था कि आज के बाद हिमांशु कभी भी जिया को परेशान नहीं करेगा। इसके बाद कुछ दिन तक सब सही रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिया परेशान रहने लगी। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बता रही थी।
रिपोर्ट दर्ज होने के चौबीस घंटे बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
जिम ट्रेेनर स्नेहा उर्फ जिया की मौत के मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने जिम मालिक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवार व हिमांशु यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व ब्लैकमेल करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर ली थी। लेकिन रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं, मृतका की मां का कहना है कि उसकी बेटी को तभी इंसाफ मिलेगा, जब चारों आरोपियों को कड़ी सजा मिले।