
{“_id”:”690aeacd893e9ca2bd0e7052″,”slug”:”video-why-is-lamp-donation-done-on-baikuntha-chaturdashi-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: बैकुंठ चतुर्दशी पर क्यों होता है दीपदान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

आगरा में बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर बल्केश्वर के पार्वती घाट की अलाैकिक छटा नजर आई। मान्यता है इस दिन दीपदान करने से बैकुंठ का मार्ग प्रशस्त होता है। इसी भावना के साथ मंगलवार को बल्केश्वर के पार्वती घाट पर सैकड़ों महिलाओं ने यमुना मैया की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की और दीपदान किया। हजारों दीयों की रोशनी से पार्वती घाट जगमगा उठा।