widow sister has accused her brother of molesting and beating her In Mainpuri

women crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को विधवा एसपी कार्यालय पहुंची। यहां उसने अपने सगे भाई द्वारा छेड़छाड़ करने और पीटने की बात कही। यह सुनकर मौजूद लोग हैरान रह गए। एसपी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   

मामला भोगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मुंबई की रहने वाली विधवा ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी। कहा कि बीती 28 फरवरी को वह थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके आई थी। यहां 14 मार्च को सगे भाई ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध किया तो भाई और उसके पुत्रों ने लाठी-डंडे से पीटा। इससे वह घायल हो गई।  

धक्का मारकर घर से निकाला

बताया कि आरोपी की पत्नी ने बाल पकड़कर पीटा। गाली-गलौज की। उसे धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया। शिकायत पर एसपी विनोद कुमार ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता के भाई व पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सत्यता की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *