{“_id”:”67ae1b8ea3ac21124f03f657″,”slug”:”wife-along-with-brother-in-law-killed-husband-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: कातिल पत्नी…पति नहीं दे रहा था खर्च, जीजा के संग मिलकर रची खाैफनाक साजिश; इस हाल में मिली युवक की लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महिला सांकेतिक – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
फिरोजाबाद के एका के रहने वाले मजूदर सनिल की हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खर्च के रुपये नहीं देने पर पत्नी पर जीजा से हत्या कराने का आरोप है।
Trending Videos
झरना नाले के पास सड़क किनारे 28 दिसंबर को फिरोजाबाद थाना एका के गांव कछवाई निवासी 25 वर्षीय सनिल कुमार का शव मिला था। मृतक की मां संतोषी देवी ने पुलिस को बताया था कि 23 दिसंबर को सनिल को उसकी ससुराल से फोन कर बुलाया था।
उसकी पत्नी साधना पिछले सात माह से फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर के संदलपुर मायके में रह रही है। पुलिस ने पत्नी साधना, ससुर संजू कुमार, साले सचिन, नितिन व साढ़ू रवि, रघुराज और आकाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि खर्च के लिए पति पैसे नहीं देता था। इससे वह परेशान हो चुकी थी। जिस कारण उसने अपने जीजा से पति को मारने की बात कही।