
पति-पत्नी के फाइल फोटो और विलाप करते घरवाले
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के थाना बासौनी के खिल्ली गांव के राम अवतार भदौरिया ( 58) की ब्रहस्पतिवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह ठेकेदारी पर हलवाई का काम करते थे। शुक्रवार तड़के 4 बजे उनका शव गांव पहुंचा था। शव को देख सदमे में आई पत्नी ऊषा देवी ने दम तोड़ दिया। दंपत्ति की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। मृतक दंपत्ति ने अपने पीछे तीन विवाहित पुत्र छोड़े हैं।