मथुरा में युवक की हत्या की साजिश उसकी ही पत्नी ने रची। आधी रात को पति का बेरहमी से कत्ल किया। इसके बाद उसके शरीर से कपड़े उतार फेंके। नग्न अवस्था में घर से बाहर फेंक दिया। पति की मौत के बाद किसी को हत्या का शक ने हो, इसलिए दहाड़े मारकर रोने का नाटक भी किया। 


loader

Wife brutally murdered her husband That's why took off clothes then cried loudly

मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मथुरा में प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे युवक को उसकी पत्नी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस और परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए शव को नग्न हालत में ही घर के बाहर फेंक दिया, ताकि यह लगे कि छत से गिरकर उसके पति की जान गई है। दहाड़ मारकर रोने का भी नाटक किया पर घर के अंदर मिले खून के निशान और बेटे के सच्चाई बताने पर सारा राज खुल गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *