Wife Case Filed Against Husband For Molestation In Night At Agra UP News

woman demo
– फोटो : संवाद

विस्तार


आगरा के महिला थाने में पति की हरकतों और ससुराल वालों की मारपीट से तंग आकर एक महिला ने केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति नशीली गोलियां खिलाने के बाद हाथ-पैर बांधकर शारीरिक शोषण करता है। विरोध पर मारपीट करता है।

Trending Videos

2019 में हुई थी शादी

महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर 2019 में राजस्थान के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व अन्य ससुराल वाले मारपीट करते हैं। परेशान होकर कई बार मायके आ गई तो उन्होंने भी हर बार वापस पति के साथ भेज दिया। पति के साथ रहने से मना किया तो भी उत्पीड़न किया गया। पति कहता है कि ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।’

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *