{“_id”:”66c4fd29f64d0d079b028c84″,”slug”:”wife-hanged-herself-after-not-being-allowed-to-go-to-her-parents-house-orai-news-c-224-1-ori1001-118685-2024-08-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मायके न जाने देने पर पत्नी ने फंदा लगाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 21 Aug 2024 02:01 AM IST
मुहम्मदाबाद। पति ने पत्नी को मायके नहीं जाने दिया तो इससे क्षुब्ध होकर घर के कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो शव फंदे पर लटका देख कोहराम मच गया। पुलिस पति को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली निवासी अजय सिंह की सोमवार को तबीयत बिगड़ गई। जिस पर उसने पत्नी ज्योति (20) को उस दिन मायके जाने से रोककर अगले दिन जाने की लिए कहा। इससे नाराज होकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि अजय गांव में ही रहकर मजदूरी करता है। उसकी शादी 23 अप्रैल 2024 को मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरभंगा निवासी ज्योति से हुई थी। प्रभारी इंस्पेक्टर महेश चौधरी ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पति से पूछताछ की जा रही है।