बरेली के बारादरी थाने के युवक ने अपनी पत्नी और उसके एक पुरुष मित्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पत्नी अपने शौक पूरे करने के लिए हर माह 50 हजार रुपये मांगती है। धमकी देती है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की तो वह खुदकुशी करके पूरे परिवार को फंसा देगी।
पीड़ित ने बताया कि उनकी शादी फरवरी 2016 को हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी आए दिन विवाद करने लगी। हर महीने 50 हजार रुपये न मिलने पर उसके पूरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती है। इस कारण उनका पूरा परिवार परेशान है। बिजेंद्र नाम के व्यक्ति से उसकी पत्नी के संबंध हैं।
वह अक्सर वह बिजेंद्र के साथ चली जाती है और कई-कई दिन घर से गायब रहती है। धमकी देती है कि अगर उस पर कोई पाबंदी लगाई तो वह सभी की हत्या कराकर लाश तक गायब करा देगी। इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।