Wife murdered on suspicion of illicit relations Then husband committed suicide in Etawah

Murder and Suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इटावा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले पत्नी की हत्या की, इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाई। जिसमें वह कह रहा है कि हमने पत्नी की हत्या कर दी है, अब खुद मरने जा रहा हूं। 

जानकारी के अनुसार, सैफई थाना इलाके के नगला चैनसुख में अवैध संबंध के शक में रविवार रात 12 बजे पति अवनीश उर्फ मनोज यादव (30) ने अपनी पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद फंदा लगाकर झूल गया। 

इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने से पहले पति ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, जिसमें घर वालों और ससुराल वालों को निर्दोष बताया। पड़ोसी युवक और पत्नी के अवैध संबंध होने के चलते इस घटना को अंजाम देने की बात कही। 

पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, एसपी देहात सत्यपाल सिंह ने सुबूत जुटाए हैं। नगला चैनसुख निवासी मनोज यादव पुत्र जगदीश यादव ट्रक चालक था। जिसकी साल 2015 में सोनम यादव (28) के साथ शादी हुई थी। दोनों के एक सात वर्ष का बेटा भी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *