Wife naked body Husband kill and buried her body under bed Suspicion of illegal relation is suspected bahraich

bahraich murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बहराइच में शराबी ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर लाश घर में ही चारपाई के नीचे दफन कर दी। इसके बाद भी आरोपी उसी घर में रहता रहा। 11 दिन बाद मामले का खुलासा तब हुआ, जब मायके के लोगों के शक जताने पर पुलिस ने खोदाई कर शव बरामद किया। इस बीच आरोपी भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व सबूत मिटाने का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Trending Videos

गांव अहाता निवासी रामधीरज ने बहन फूला देवी (45) की शादी करीब 25 वर्ष पहले गांव के ही हरिकिशन के साथ हुई थी। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे हरिकिशन को शराब की लत लग गई। वह नशे में अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। उसके छह बच्चों में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है और एक बेटा लखनऊ में मजदूरी करता है। 

तीन बच्चे अभी छोटे हैं। फूला के परिजनों के मुताबिक, हरिकिशन की शराब की लत बढ़ गई थी। वह पूरे दिन नशे में धुत रहता और घर में झगड़ा करता था। इसकी वजह से दो छोटे बच्चे ननिहाल में रहने लगे। छह अक्तूबर को फूला देवी अचानक घर से गायब हो गई। जब दो दिन तक कोई पता नहीं चला तो भाई रामधीरज ने हरिकिशन से पूछा। उसने टालमटोल करते हुए कहा कि फूला कहीं चली गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *