wife posted a status of giving Rs 50,000 for killing her husband family got scared.

women crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के बाह क्षेत्र में  विवाद के बाद मायके रह रही पत्नी ने व्हाट्सएप पर पति को मारने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने का स्टेटस लगाया। यह देख पति दहशत में आ गया। उसने पत्नी और उसके दोस्त पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है।

युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 जुलाई 2022 को भिंड के एक गांव की युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद अकसर विवाद होने लगा और 5 महीने बाद दिसंबर 2022 से पत्नी मायके में रह रही है।

पत्नी ने भिंड में भरण-पोषण का वाद दायर कर दिया है। 21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे। अब पत्नी ने अपने व्हाट्सएप पर उसे मारने वाले को 50 हजार रुपये देने का स्टेटस लगाया है।

इस पर लिखा है कि मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। पति को मारने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी के संबंध मायके के पड़ोसी किरायेदार से हैं। उसने भी उसे मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। उसे पत्नी के मायके वालों और उसके दोस्त से जान का खतरा है। बाह के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *