उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मटरा गांव में शुक्रवार को पत्नी के मायके से आने से मना करने पर आहत युवक ने फंदा लगा लिया। परिजन ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसे नीचे उतारकर मेडिकल कॉलेज लग गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया कि मृतक की पत्नी एक माह से ससुराल नहीं आ रही थी। इसी से युवक परेशान था।

loader

Trending Videos

मटरा गांव निवासी जगदीश अहिरवार के पुत्र आशीष (23) की शादी तीन साल पहले हमीरपुर जिला के कुमऊपुर गांव निवासी अंजली के साथ शादी हुई थी। आशीष गुजरात में काम करता था। दो माह से वह घर पर ही था। एक माह पहले अंजलि मायके चली गई थी। आशीष उसे लेने गया लेकिन वह नहीं आई थी। इससे वह परेशान था।

शुक्रवार को गांव में ही एक त्रियोदशी थी जिसमें घर के सभी लोग गए थे। इसी दाैरान आशीष ने अंजलि को फोन किया और घर आने के लिए कहा लेकिन अंजली ने मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर आशीष ने घर के कमरे में फंदा लगा लिया। जब भाई हिमांशू ने उसे फंदे पर लटका देखा तो उसने शोर मचाया। परिजन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बात मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *