loader


मथुरा के कोसीकलां में अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति गोविंद को मौत के घाट उतार दिया था। ऐंच गांव में हुए हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बांक, खून से सनी टी-शर्ट, मोबाइल समेत अहम सबूत बरामद किए हैं।

 पत्नी ने दी लोकेशन, तब प्रेमी ने की हत्या

 कोसीकलां के गांव ऐंच में प्रेम संबंधों में बाधक बने पति की हत्या कराने में पत्नी ने अहम भूमिका अदा की। पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ है। साथ ही गिरफ्तारी के बाद हत्यारोपी प्रेमी और मृतक की पत्नी ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें –  यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: अज्ञात वाहन में पीछे से टकराया कैंटर, चालक की मौत;  दो की हालत गंभीर

 




Trending Videos

Wife's cruelty objectionable condition with her lover husband mistake got a horrific death as punishment

गोविंद
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गोविंद शराब के नशे में निकला था घर से

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि मंगलवार की रात को गोविंद (27) घर से शराब के नशे में निकला था। इसकी जानकारी उसकी गोविंद की पत्नी कविता ने गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को दी। कविता ने ही बताया कि गोविंद शराब के नशे में धुत्त है। जब तक यह जिंदा रहेगा तब तक हम दोनों नहीं मिल सकते हैं। यदि चाहते हो कि आगे मुलाकात होती रहे तो गोविंद को आज ही रास्ते से हटा दो। यह जानकारी मिलने के बाद गुंजार बांक लेकर घर से निकला और रास्ते में सुनसान स्थान देखकर उसने गोविंद के गले पर बांक से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें –  Banke Bihari Corridor: ‘कॉरिडोर तो बनेगा’, सांसद हेमा मालिनी की दो टूक, बोलीं- परेशानी है तो वृंदावन छोड़ दें

 


Wife's cruelty objectionable condition with her lover husband mistake got a horrific death as punishment

गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गुंजार से ही नहीं कई लोगों से रहे हैं मृतक की पत्नी के संबंध

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मृतक गोविंद की पत्नी कविता के गांव के गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले से ही अवैध संबंध नहीं थे। कविता के रिश्ते में देवर लगने वाले युवक से भी संबंध थे। इसी देवर ने उसे मोबाइल फोन दिया था। जिससे वह गुंजार से बात करती थी। इससे पूर्व 2020 तक बरसाना के युवक से भी अवैध संबंध रहे। इसकी जानकारी गोविंद को लगी तो घर में खूब झगड़ा हुआ। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन कविता के माफी मांगने और समझौता होने के बाद के बाद मामला रफा दफा हो गया।  

 


Wife's cruelty objectionable condition with her lover husband mistake got a horrific death as punishment

बांक जिससे हुई हत्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


भुस में छुपाकर रखा था बांक और खून से सनी टीशर्ट

हत्यारोपी गुंजार ने बांक से प्रहार करके गोविंद की हत्या की। गुंजार ने गोविंद की गर्दन पर कई बार किए। इसके कारण गोविंद लहुलुहान हो गया। मरने से पहले उसने अपनी जान बचाने के लिए गुंजार से हाथापाई भी की, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल नहीं हो पाया। हाथापाई के दौरान गुंजार की पीले रंग की टीशर्ट भी खून से सन गई। हत्यारोपी ने बांक और खून से सनी टीशर्ट को भुस में छिपा दिया, ताकि किसी को पता न चले और मौका लगते ही उसे गायब कर सके। वह ऐसा करता इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें –  UP: पहले भाई को तड़पा-तड़पा कर मारा…फिर भतीजी का कत्ल, इसलिए अपनों को मार डाला; पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

 


Wife's cruelty objectionable condition with her lover husband mistake got a horrific death as punishment

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गांव चौडरस के पास से हुई गिरफ्तारी

एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल टीम ने गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को बृहस्पतिवार की रात्रि में गांव चौडरस के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पूछताछ में सख्ती की तो गुंजार ने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार बांक और रक्तरंजित टी-शर्ट के अलावा मोबाइल फोन भूसे के ढेर से बरामद किए हैं। वहीं साजिश की मुख्य धार मृतक गोविंद की पत्नी को भी शुक्रवार सुबह ऐंच स्थित उसके मकान से गिरफ्तार किया है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *