Wife's neck cut with an ax while she was sleeping family members kept sleeping no one even heard scream

पूछताछ करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के फतेहाबाद कस्बे के गांव नगला गड़रिया में शनिवार की रात आपसी विवाद में पति ने सोते वक्त पत्नी मुन्नी देवी (52) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद दीवार फांदकर भाग निकला। सुबह बेटी ने मां को लहूलुहान देखकर शोर मचाया, तब लोगों को जानकारी हुई। मायके पक्ष से भाई ने बहनोई पर केस दर्ज कराया है। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं।

किसान श्रीभगवान का शनिवार की शाम किसी बात पर पत्नी मुन्नी देवी से विवाद हुआ। दंपती के सात बेटे-बेटी हैं, जिनमें चार की शादी हो चुकी है। इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि रात को खाने के बाद परिजन अपने कमरों, छत और आंगन में सोए थे। रात में 12 बजे तक जगार थी। इसके बाद किसी वक्त श्रीभगवान ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार कर हत्या कर दी। सुबह करीब पांच बजे बेटी रेनू ने मां को बिस्तर पर लहूलुहान देख शोर मचाया। परिजन, आसपास के लोग और सूचना पर एसीपी बासौनी अशोक कुमार सिंह थाने की फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस को मौके पर खून से सनी कुल्हाड़ी चारपाई के पास पड़ी मिली।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *