संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Fri, 09 Feb 2024 09:42 AM IST

woman crime demo
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा के एक युवक की गुजरात बड़ौदा में चाकू के प्रहार से हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। गुजरात पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कस्बा के सद्दाम नगर निवासी हकमुद्दीन ने बताया कि उनका पुत्र नाजिम गुजरात के बडौदा स्थित हाथी खाना में फल बेचने का कार्य करता था। बुधवार को सुबह तीन बजे जब वह फल लेने मंडी जा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी रहमत जहां ने अपने प्रेमी को जानकारी दे दी। उसके प्रेमी ने नाजिम की चाकू से हत्या कर दी।
पुलिस की जांच पड़ताल में उसकी पत्नी एवं उसके तीन प्रेमियों के हत्या में शामिल होने का मामला सामने आया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी व प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की जानकारी मिलने पर वे उसके शव को अपने घर ले आए। नाजिम के 4 वर्ष का पुत्र व 3 वर्ष की लड़की है।
