
बरेली कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली कॉलेज में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। 26 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। 26 और 27 दिसंबर को कॉलेज कार्यालय और पुस्तकालय भी बंद रहेगा। वहीं क्रिसमस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को अवकाश रहेगा। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय की ओर से जारी पत्र के अनुसार 23 दिसंबर को भी कॉलेज खुलेगा। महाविद्यालय के अवकाश कैलेंडर में प्रिंटिंग की त्रुटि से लाल स्याही अंकित हो गई है, जबकि शनिवार को अवकाश नहीं है।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि की गई जारी
बरेली कॉलेज की ओर से स्नातक स्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है। इसमें वनस्पति विज्ञान विभाग के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं चार जनवरी से कराई जाएंगी। बीएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा चार से छह तारीख तक, पांचवे सेमेस्टर की आठ और नौ को व बीएससी प्रथम सेमेस्टर 10 से 12 जनवरी तक चलेगी। शिक्षा विभाग प्रभारी प्रो. दीप्ती जौहरी के अनुसार बीए पहले, तीसरे व पांचवे सेमेस्टर की संभावित प्रयोगात्मक परीक्षा चार से 10 जनवरी तक कराई जाएगी।