
आंधी से टूटा बिजली का खंभा
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में 11 मई की सुबह आई आंधी और तेज हवाओं ने बिजली सिस्टम को तगड़ा झटका दिया। कहीं तार टूटकर गिर गए तो कहीं फीडरों में ब्रेक डाउन हो गया। इस कारण शहर और ग्रामीण अंचल के कई इलाकों में दो से चार घंटे तक बिजली ठप रही। बिना बिजली के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
11 मई की सुबह मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया। तेज आंधी और हवाओं ने बिजली के तारों को झकझोरकर रख दिया। शहर से लेकर देहात क्षेत्र के कई फीडरों में ब्रेक डाउन हो गया तो कई फीडरों को एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। कहीं एक तो दो से तीन घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली गुल रहने से लोगों के घरेलू कामकाज प्रभावित रहे। सबसे ज्यादा लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ा। आंधी थमने के बाद धीरे-धीरे विद्युत आपूर्ति बहाल होती गई। तब कहीं जाकर लोगों का कामकाज पटरी पर लौट सका।
आंधी में कुछ फीडर ब्रेक डाउन में चले गए तो कुछ फीडरों को एहतियात के तौर पर बंद करना पड़ा। इस कारण सकता है कुछ इलाकों में कुछ देर के लिए आपूर्ति प्रभावित रही हो। आंधी थमने के बाद आपूर्ति को बहाल कर लिया गया।-मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम।
12 मई को कई इलाकों में ठप रहेगी बिजली
हाथरस के अधिशासी अभियंता शहर विद्युत निगम अभिषेक सिंह ने बताया कि 12 मई को मथुरा रोड ओढ़पुरा स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र पर वीसीबी को बदले जाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण उपकेंद्र से जुड़े शहरी क्षेत्र के रमनपुर, बालापट्टी, श्रीनगर, गुलाब, कमला बाजार, सासनी गेट, इगलास रोड, तबेला गली, घंटाघर, राधा वैली, अनमोल गार्डन, विनायक एन्क्लेव, माहेश्वरी कॉलोनी, लोहिया नगर, हनुमान गली, सरक्यूलर रोड, तबेला गली आदि स्थानों की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावित रहेगी।
इसके अलावा शहर के नवल नगर प्रगतिपुरम स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र पर अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण नवल नगर, औद्योगिक क्षेत्र, साकेत कॉलोनी, लेबर कॉलोनी, अलीगढ़ रोड आदि इलाकों की सुबह आठ बजे से 10 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।