{“_id”:”687a76344f9203489f0218aa”,”slug”:”witness-in-court-has-accused-former-mp-dhananjay-singh-of-plotting-conspiracy-in-ajit-singh-murder-case-2025-07-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अजीत सिंह हत्याकांड: कोर्ट में गवाह बोला- पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने रची थी साजिश, अब 28 जुलाई को होगी जिरह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अजीत सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट में गवाह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने गवाह से बचाव पक्ष की जिरह करने के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है।
कोर्ट। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के पूर्व उप प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ के विभूति खंड में गोली मारकर हत्या के मामले में गवाह मोहर सिंह ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंस नारायण ने मामले में गवाह मोहर सिंह से बचाव पक्ष की जिरह के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है।
Trending Videos
इसके पहले कोर्ट ने गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था। इस मामले में गाजीपुर जेल में बंद मामले के वादी और घटना में घायल मोहर सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में दर्ज कराए बयान में गवाह मोहर सिंह ने बताया कि इस घटना के पहले सीपू सिंह की हत्या हुई थी। इसमें ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू आरोपी था और इसमें अजीत सिंह गवाह थे। इसी के चलते कुंटू व उसके साथी अजीत सिंह को धमकी देते रहते थे।