संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Aug 2025 02:09 AM IST

फोटो 32 गंजडुडवारा के मोहल्ल मूलचंद में लूट की वारदात की सूचना पर जांच को पहुंची पुलिस स्रोत
{“_id”:”689e498a7d14e7653e01d62f”,”slug”:”woman-alleges-robbery-in-house-agra-news-c-175-1-kas1003-135759-2025-08-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: महिला ने लगाया घर में लूट का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Aug 2025 02:09 AM IST
फोटो 32 गंजडुडवारा के मोहल्ल मूलचंद में लूट की वारदात की सूचना पर जांच को पहुंची पुलिस स्रोत
गंजडुंडवारा। मोहल्ला मूलचंद में रहने वाली महिला ने बुधवार देर रात बदमाशों द्वारा घर में लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि चार बदमाश चाकू के बल पर बेटी की शादी के लिए रखे रुपये और जेवर लूट ले गए। उसने बृहस्पतिवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। मोहल्ला मूलचंद में मोहम्मद राशिद परिवार के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में रहकर काम करते हैं। घर पर बुधवार की रात उनकी पत्नी शमा परवीन, बेटा साजिद और बेटी सबीना सो रहे थे। शमा परवीन का आरोप है कि वह देर रात करीब 3 बजे शौच के लिए उठी तो दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और चाकू दिखाकर उससे कमरे की चाबी ले ली। जबकि अन्य दो बदमाश बरामदे में सो रहे बच्चों के पास खड़े हो गए। फिर प्लास्टिक के कट्टे में बेटी की शादी के लिए रखे 3 लाख रुपये और जेवर लूट ले गए। पुलिस के मुताबिक, बेटे साजिद ने बताया कि बदमाश डेढ़ लाख रुपये ले गए। जबकि बेटी सबीना ने बताया कि बदमाश एक लाख रुपये ले गए। बृहस्पतिवार की सुबह शमा परवीन ने डॉयल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। पुलिस के मुताबिक, राशिद का मकान घनी बस्ती में है। चारों ओर से किसी के आने की कोई संभावना नहीं है। पीड़िता ने रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। सुबह पीआरवी को सूचना दी गई। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। लूट संबंधी महिला के आरोप पर सीओ पटियाली संतोष कुमार का कहना है कि महिला की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला का घर घनी आबादी में है। सीसीटीवी में भी कोई संदिग्ध आता-जाता नहीं दिख रहा है। मामले की जांच की जा रही है।