woman attacked her neck and protested against robbing miscreants hit her on bike seriously injured

अस्पताल में भर्ती महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के थाना पिनाहट के गांव कुकथरी के पास रविवार शाम को पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर टक्कर मारकर महिला और उनके भतीजे को बाइक से गिरा दिया। महिला को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

बाइक से भतीजे संग जा रही थी महिला

मध्य प्रदेश के अंबाह निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की शाम को वह अपनी चाची रूबी देवी के साथ बाह के बड़ा गांव बाइक से जा रहे थे। शाम करीब 6 बजे पिनाहट-भदरौली मार्ग पर पीछे से पल्सर बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने चाची के गले से चेन तोड़ने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें –  UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, नहीं आया रहम

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *