संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 01 May 2025 12:17 AM IST

महिला बैंक मैनेजर से 17.20 लाख की ठगी

Trending Videos
{“_id”:”68127024e21d541308082596″,”slug”:”woman-bank-manager-duped-of-rs-1720-lakh-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1182208-2025-05-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: महिला बैंक मैनेजर से 17.20 लाख की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 01 May 2025 12:17 AM IST
महिला बैंक मैनेजर से 17.20 लाख की ठगी
लखनऊ। आदिलनगर निवासी केनरा बैंक की मैनेजर ऋचा सिंह ने विभूतिखंड थाने में एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक उद्देश्य तिवारी पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि जमीन दिलाने के नाम पर आरोपी ने उनसे 17.20 लाख रुपये लिए। न तो रजिस्ट्री की और न ही रकम लौटाई। ऋचा का आरोप है कि थाने में सुनवाई न होने पर एसीपी विभूतिखंड से भी मामले की शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। थक हारकर पुलिस आयुक्त के पास गईं। उनके निर्देश पर केस दर्ज किया गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जमीन दिलाने का झांसा देकर झूठा एग्रीमेंट कराया था। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।