संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 24 Jun 2025 12:04 AM IST

Woman beaten up in house dispute


loader



किशनी। थाना क्षेत्र के गांव बखतपुर में मकान के विवाद को लेकर नामजदों ने महिला को गालियां देकर पीटा। पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। अरजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि नया मकान कुसमरा में बना है। इस पर भाई बृजेश कुमार, रीना देवी और पंकज ने मकान में हिस्सा की बात को लेकर घर पर आकर पत्नी सीमा देवी को गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

जमीन पर अवैध कब्जा की पर्यटन मंत्री से की शिकायत

किशनी। थाना क्षेत्र के गांव शमशेरगंज में महिला की जमीन पर नामजदों ने जबरन कब्जा कर बाउंड्री वाल बना ली है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से की है। मोहिनी दुबे ने पर्यटन मंत्री को बताया कि पिता की मौत कुछ माह पहले हुई है। कोई भाई भी नहीं है। जमीन पर चाची और चचेरा भाई कब्जा कर रहे हैं। इसमें विधायक के रिश्तेदार और शमशेरगंज और किशनी निवासी आरोपी भी शामिल हैं। विरोध करने पर झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर पर्यटन मंत्री ने सीओ भोगांव और एसडीएम को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *