संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Mon, 28 Oct 2024 11:23 PM IST

Woman became pregnant even after sterilization



सोरोंजी। गांव भाऊपुर की एक महिला नसबंदी के बाद भी गर्भवती हो गई। महिला ने चिकित्सक व आशा के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया है।

गांव भाऊपुर निवासी गुड़िया पत्नी दिनेश के पहले से सात संतान हैं। उसने अपने गांव की आशा उर्मिला की सलाह पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले वर्ष अगस्त में नसबंदी कराई थी। इसका प्रमाण पत्र भी उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया। अब नसबंदी के बावजूद गुड़िया वर्तमान में छह माह की गर्भवती है। पति दिनेश ने महिला चिकित्सक शिवाश्री व आशा उर्मिला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *