जौनपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने सोमवार की रात गांव के ही एक युवक को घर में बुलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर चाकू से वार कर दिया। प्राइवेट पार्ट पर गम्भीर चोट पहुंचने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजन आनन- फानन घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।
वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस आरोपी महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय ग्रामीण घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज, अजीत सिंह चौहान बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। घायल का वाराणसी में इलाज जारी है।
इसे भी पढ़ें; मेले में दिखा अनोखा नजारा: लव जिहाद, ऑपरेशन सिंदूर और अखंड भारत के लगाए पोस्टर, लाउडस्पीकर से किया एलान