woman committed suicide by hanging herself Due to domestic dispute

crime demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना में गृहक्लेश के चलते महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। महिला के मायके वालों ने पति व अन्य ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

शाहगंज के प्रकाश नगर निवासी कालीचरन मजदूरी करते हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में बेटी सरोज की शादी खतैना निवासी बबलू से की थी। बबलू जूता कारीगर है। आरोप है कि बबलू शराब पीकर सरोज को परेशान करता था। दहेज में रुपयों की मांग करता था। दो जनवरी को बेटी ने झगड़ने के बारे में बताया था। इसके बाद तीन जनवरी को अपराह्न 3 बजे फोन कर बताया कि सरोज की बीपी बढ़ने से मौत हो गई। सरोज का शव घर के बाहर रखा था। पड़ोसियों ने बताया कि पति से तंग आकर सरोज ने पंखे से लगाए फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

मामले की जानकारी देते हुए जगदीशपुरा थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *