Woman consumes rat poison, condition worsens



बकेवर। ग्राम उलीची में महिला ने चूहा मार दवाई खा ली। महिला की हालत बिगड़ते देख पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। ग्राम उलीची निवासी मृतुंज्य भदौरिया ने बताया कि पत्नी पारूल भदौरिया (27) ने सोमवार की दोपहर चूहा मार दवा गुस्से में आकर खा ली। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गई। पति ने उसे 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉक्टर संदीप गुलाटी ने इमरजेंसी में मौके पर पहुंचे और इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर रवींद्र साहू ने चेकअप करने के बाद महिला का इलाज किया। यहां महिला की हालत स्थिर बताई गई।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें