यूपी के अमेठी में मंगलवार को ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया और वह हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
हादसा गौरीगंज क्षेत्र के सकरावा गांव के पास हुआ। गांव निवासी अनारकली मौर्य (56) सुबह किसी काम से सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान संस्था मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। जब तक अनारकली को अस्पताल ले जाया जाता, उनकी सांसें थम गईं। घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।
इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।