Woman died after hit by tractor people block road demanding compensation in Ballia

ballia news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एनएच-31 के दया छपरा ढाला पर बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने जाम खुलवाने के लिए हर संभव प्रयास किया। विफल रहने पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। दो घंटे बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

दया छपरा निवासी पार्वती देवी (55) पत्नी स्व. लालपति पासवान आधार का फोटो स्टेट कराने के लिए एनएच-31 को पार कर रही थीं। ट्रैक्टर की जद में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही बस्ती की महिलाएं रूदन क्रंदन करते हुए एनएच-31 पर पहुंच गईं और जाम कर दिया। सूचना पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जाम तोड़वाने का हर संभव प्रयास किया। 

महिलाएं कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी। एसएचओ ने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। दो घंटे बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान ने महिलाओं को ढांढस बंधाया। कहा कि मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार दिया जाएगा। दुर्घटना बीमा योजना के लिए उच्चाधिकारियों से मैं अपने स्तर से प्रयास करूंगा। इस पर महिलाओं ने जाम खोला और आवागमन बहाल हो गया। एसएसओ ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *