
शालिनी की फाइल फोटो और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जानकारी देती शालिनी की मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ससुराली फरार है। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
क्षेत्र के नगला खरगजीत निवासी शालिनी (22) पत्नी अवनीश का शव संदिग्ध हालात में सोमवार रात घर में मिला। गांव वालों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। शिकोहाबाद के मोहल्ला शंभू नगर निवासी अभय ने बहन शालिनी की हत्या करने की पुलिस को तहरीर दी।
