Woman dies after being hit by tractor-trolley laden with sand

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के कुर्राचित्तरपुर क्षेत्र के ग्राम पचमोई में मंदिर जा रही महिला को बालू ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बालू गिराता हुआ चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। हादसे से आक्रोशित लोगों ने इरादत नगर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने खननकर्ताओं और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे राजस्थान के घनेंदी गांव की ओर से अवैध खनन की बालू से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली ग्राम गढ़ी अहीर होते हुए पचमोई की तरफ से जा रही थी। गांव पचमोई निवासी रामदत्त त्यागी की पत्नी ओमवती (55) पूजा करने के लिए मंदिर जा रही थी। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ओमवती को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक बृथला रोड की तरफ भागा। ग्रामीणों ने पीछा भी किया। पर, चालक रास्ते में बालू गिराता हुआ भाग निकला।

वहीं, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर खननकर्ताओं पर अंकुश नहीं लगाने का आरोप लगाते हुए इरादतनगर चौराहे पर जाम लगा दिया। इससे करीब दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। जाम की सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक देवेश सिंह, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, अनिल राणा ,श्रीकांत त्यागी आदि पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया।

मृतका के भतीजे मनोज कुमार ट्रैक्टरमालिक धर्मवीर निवासी सांवलिया पुरा ,राजाखेड़ा, राजस्थान के खिलाफ और दूसरे भतीजे सोनू ने खननकर्ता छोटू निवासी ग्राम घनेंदी, राजाखेड़ा, राजस्थान व नीरज निवासी ग्राम बृथला थाना इरादतनगर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *