मिरहची। कस्बे से गुजरते समय अचानक बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई। रक्षाबंधन पर शनिवार की देर शाम को महिला पुत्र के साथ बाइक से शिकोहाबाद में अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी।

हादसे की शिकार कासगंज जनपद के सोरों क्षेत्र के गांव नसीरपुर तारापुर निवासी रघुवीर सिंह की पत्नी अनीता (60 वर्ष) हुई है। रक्षाबंधन पर भाई के न आने पर शाम को वह अपने पुत्र अंकित के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने शिकोहाबाद जा रही थी। कस्बे से गुजरने पर अचानक अनीता बाइक से गिर गई। घायलावस्था में मेडिकल काॅलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। संवाद