कुठौंद। हदरुख गांव के पास बुधवार को बाइक से गिरकर महिला घायल गंभीर रूप से घायल हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह पति व ससुर के साथ दवा लेने कुठौंद गई थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर निवासी जय सिंह, पिता गुमान सिंह व पत्नी प्रवेश कुमारी (35) के साथ बुधवार की सुबह कुठौंद स्थित एक वैद्य के यहां गए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक हदरुख गांव के पास पहुंची तो ब्रेकर आ जाने से प्रवेश नीचे गिर गई। सड़क पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
ससुर व पति उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अरुण कुमार राय का कहना है कि जांच की जा रही है।
