{“_id”:”66ff0e425e147557e6045535″,”slug”:”woman-dies-after-falling-from-temple-stairs-orai-news-c-224-1-ori1005-120543-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मंदिर की सीढ़ियों से गिरकर महिला की मौतो”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
उरई। मंदिर की सीढ़ियों से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वह पूजा कर लौट रही थी, श्रद्धालुओं ने उन्हें पड़ा देख मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी सौरभ निरंजन की 35 वर्षीय पत्नी प्रियंका निरंजन गुरुवार को नवरात्र के पहले दिन गढ़ी मंदिर पर पूजा करने गई थीं। पूजा करने के बाद जब वह सीढ़ियों से उतर रही थीं, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों ने महिला को लहूलुहान पड़ा देखकर मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि वह नवरात्र में पूजा करने गई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि भगवान उसे अपने दर से ही बुला लेगा। महिला के पति सौरभ एचडीएफसी बैंक में काम करते हैं। महिला की मौत से उसकी बेटियों रिद्धी व सिद्धी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच की जा रही है।