
{“_id”:”68b0b8de6b26668c5e06da54″,”slug”:”woman-dies-after-getting-exorcised-after-snakebite-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-629139-2025-08-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: सर्पदंश के बाद कराई झाड़फूंक, महिला की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। सर्पदंश के बाद झाड़फूंक कराने में समय बर्बाद करने से एक विवाहिता की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां उसने दम तोड़ दिया।
ओरछा के काली पहाड़ी क्षेत्र में दीपक अहिरवार की पत्नी संजू (34) अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। बुधवार की देर रात सांप ने संजू का डस लिया। चीखने पर उसका पति जागा और उसे झाड़फूंक कराने ले गया। करीब डेढ़ घंटा झाड़फूंक में बीत गया। जब कोई राहत नहीं मिली तो वह पत्नी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंच गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। ब्यूरो