संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 02 May 2025 11:43 PM IST

Woman dies due to bull attack

 सोनकली का फाइल फोटो।


loader

Trending Videos



कासगंज। सिढ़पुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात पति को खेत पर खाना देकर लौट रही महिला पर सांड़ ने अचानक हमला कर दिया। वह उसे काफी दूर तक घसीटता ले गया। इस दौरान शरीर में घातक चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।क्षेत्र के गांव शेरगढ़ निवासी सोनकली (55) पत्नी बृहस्पतिवार की रात पति भागीरथ खेत पर खेत पर खाना देने जा रही थी। वह खाना देने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान सांड़ ने महिला पर हमला कर दिया। सांड ने सोनकली के गले और पेट पर वार किया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के पति भगीरथ ने बचाव के लिए शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी गांव निवासपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पर अन्य परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। किसी ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है । पुलिस ने महिला की मौत के बारे में लोगों से जानकारी की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने बताया सांड के हमला से महिला की मौत हुई है। मृतक के परिजन को दैवी आपदा योजना के तहत चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *