
महिला की मौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कोतवाली के गांव कसेरू निवासी एक महिला की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। उसकी चार साल पहले हुई थी। परिजनों के मुताबिक महिला की तबीयत 13 मार्च को खराब हुई थी। मायके वाले महिला को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
मथुरा के थाने जैंथ के गांव राल निवासी लक्ष्मी देवी की शादी चार वर्ष पूर्व कसेरू निवासी महेश के साथ हुई थी। 13 मार्च को लक्ष्मी की अचानक तबियत खराब हो गई। परिजनों ने उसे फरीदाबाद के एक निजी हास्पीटल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार चला। 15 मार्च की देर रात लक्ष्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगो का कहना है कि लक्ष्मी के मुंह व नाक से खून आ रहा था। उसे जहर देकर मारा गया है। शिकायत लेकर 16 मार्च को चंडौस कोतवाली पहुंचे।
