संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 23 Mar 2025 02:16 AM IST

ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, बेटी घायल

{“_id”:”67df21ac8e24cc36990352d7″,”slug”:”woman-dies-in-auto-accident-daughter-injured-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1126331-2025-03-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, बेटी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 23 Mar 2025 02:16 AM IST
ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, बेटी घायल
लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में हुए सड़क हादसे में बिजनौर के गढ़ी निवासी गुड़िया (31) की तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी अरशी घायल हो गई। गुड़िया के पिता मेराज अली के अनुसार वह बेटी गुड़िाया, उनके नवजात शिशु और नातिन अरशी के साथ 19 मार्च की सुबह लोकबंधु अस्पताल से इंजेक्शन लगवाकर पैदल लौट रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बेटी व नातिन घायल हो गई। ट्राॅमा में गुड़िया की मौत हो गई। अरशी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। हादसे घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। उन्होंने कृष्णानगर थाने में केस दर्ज कराया है।